कालाढूंगी: कालाढूंगी-हल्द्वानी हाईवे पर बीते शुक्रवार को भयावह हादसा हो गया. ट्रैक्टर ट्राली से तीन बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक आग का गोला बन गई. हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार तीन बाइकों की ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद केटीएम और स्प्लेंडर बाइक आग का गोला बन गई. देखते ही देखते बाइक में सवार लोग आग की चपेट में आ गए. हादसे के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बता दें आग की चपेट में आने से केटीएम बाइक में सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई. मृतकों के फोन पहचान पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स भी जलकर खाक हो गए.