देहरादून: बीते नौ दिसंबर को देहरादून के अलकनंदा एंक्लेव में हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को थाना बसन्त विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नवीन कुमार और अन्नत जेन को अरेस्ट किया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी किराए पर कमरा देखने के लिए पहले बुजुर्ग व्यक्ति के घर गए थे। इस दौरान उन्हें घर पर बुजुर्ग के अकेले रहने की जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने प्लान बनाया और वो बुजुर्ग को डराकर उनसे पैसा लेने के मंसूबे से घर में घुस गए। लेकिन बुजुर्ग व्यक्ति के पास पैसा ना मिलने और पहचाने जाने की डर से दोनों ने रिटायर्ड ओनजीसी के अधिकारी की हत्या कर दी। आरोपियों ने पेपर कटर से बुजुर्ग की हत्या की थी।