गुवाहाटी में वायुसेना बेस पर तैनात DSC सिपाही कंवल गुरुंग के आकस्मिक निधन पर पुष्पांजलि अर्पित करते मंत्री गणेश जोशी

0
65

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के जाखन निवासी और गुवाहाटी में भारतीय वायुसेना बेस की 19वीं विंग में तैनात डीएससी सिपाही कंवल गुरुंग के आकस्मिक निधन पर उन्हें आवास पहुॅचकर पुष्पांजलि अर्पित की। सैनिक कल्याण मंत्री ने उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की और उनका ढ़ाढ़स बंधाया।

कंवल गुरुंग 18वीं जैक राईफल्स से सेवानिवृत होने के बाद डीएससी के माध्यम से वायुसेना बेस में तैनात थे और बिमारी से ग्रसित होने के कारण कमाण्ड अस्पताल कोलकाता में उनका अकस्मात देहान्त हो गया। उनके पार्थिव शरीर को एयरलिफट कर देहरादून लाया गया। वह अपने पीछे पिता ज्ञान बहादुर गुरुंग, पत्नी नीला गुरुंग, पुत्र प्रतीक गुरुंग और पुत्री कनिष्का गुरुंग को छोड़ गये हैं।

परिवारजनों ने सैनिक कल्याण मंत्री से बच्चों की पढ़ाई के सहयोग मांगा। उन्होंने अनुरोध किया कि दोनों बच्चों को गुवाहाटी से देहरादून स्थानान्तरित किया जाना है। मंत्री ने आवश्स्त किया है कि वह अपने स्तर से हरसम्भव प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here