उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी की चेतावनी

0

देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 9 जुलाई को राजधानी देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.

बीते दिनों से पर्वतीय इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी है. राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं. बाधित सड़कों को खोलने का काम जारी है. मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ों पर जाने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here