उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

1
651

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बन चुकी है। भारी बारिश के चलते हादसों की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है ।

ये भी पढ़ें:कल श्रीनगर गढ़वाल के दौरे पर CM धामी, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 3 सितंबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और तीव्र बारिश हो सकती है। 4 सितंबर को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछार की संभावना है। 5 सितंबर को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं बिजली चमकने व गर्जना भी हो सकती है।

वहीं 6 और 7 सितंबर को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here