देहरादून: देहरादून जिले के डोईवाला में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। लच्छीवाला के पास सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत होे गई।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार शाम को करीब 8 बजे हुआ । बताया गया है कि स्कूटी सवार वीरेंद्र क्षेत्री (40) और विजय लोधी (32) स्कूटी से डोईवाला से अपने घर लच्छीवाला जा रहे थे। रास्ते में लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पास उनकी स्कूटी अचानक सड़क पर भिड़ रहे दो सांडों से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सड़क पर फिसलते हुए काफी दूर तक चली गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों की दे दी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते थे।