लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में चुनाव जीतने के लिए BJP की बड़ी तैयारी, हो गया तारीखों का ऐलान

0
22
Listen to this article

देहरादून: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में सभी 5 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अब नामांकन की तैयारी में भी जुट गई है।

मंगलवार को नामांकन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों के नामांकन 22 से 27 मार्च तक होंगे। सभी प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौजूद रहेंगे। इन कार्यक्रमों में केंद्रीय नेताओ की भी मौजूदगी हो सकती है।

कब-कब होगा नामांकन

22 मार्च अल्मोड़ा
23 मार्च हरिद्वार
27 मार्च नैनीताल
26 मार्च गढ़वाल
27 मार्च टिहरी गढ़वाल

भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रबंधन की बैठक हुई थी। इस दौरान नामांकन के साथ ही चुनाव प्रचार और बड़े नेताओं की रैलियों को लेकर चर्चा हुई। वहीं धामी सरकार के दो साल पूरे होने, अगले माह छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर भी निर्णय लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक लोकसभा चुनाव प्रचार के तहत होने वाली प्रधानमंत्री व अन्य शीर्ष नेताओं की रैलियों के लिए सभी लोकसभाओं से रिपोर्ट मांगी गई है। मंगलवार को यह सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम भाग्यशाली थे कि उत्तराखंड पहला राज्य बना जहां समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया गया। राष्ट्रपति ने इस पर अपनी सहमति दे दी। इसे कानून बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसे देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है।” इसे जमीन पर कैसे लागू किया जाएगा… हम जल्द ही अधिनियम लागू करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here