डोईवाला के बाद टूटते गौला पुल का Live Video

0

हल्द्वानी: गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत का पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ चोरगलिया सहित नैनीताल-सितारगंज सड़क से संपर्क टूट गया है. फिलहाल, गौलापार जाने वाले वाहनों को काठगोदाम या किच्छा होते हुए जाना पड़ेगा. बीते देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पुल को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें:दो जुड़वा भाइयों की 25वीं मंजिल से गिरकर हुई दर्दनाक मौत, लेकिन ये हादसा या कुछ और…!

गौर हो कि पुलिस प्रशासन ने यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है. पुल का एक टुकड़ा नदी में जा समाया है, बाकी पुल कभी भी भरभरा कर गिर सकता है. पुल के टूटने से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार के कई ग्रामीण इलाकों के अलावा काठगोदाम बाईपास और नैनीताल सहित चोरगलिया सितारगंज का संपर्क कट गया है.

ऐसे में गौलापर के लोगों को हल्द्वानी आने के लिए 15 से 20 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर हल्द्वानी आना पड़ेगा. वहीं, देर रात से हो रही बरसात के चलते गौला नदी उफान पर है. रसिया नाला ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें कई घर बह गए हैं. गनीमत रही कि समय रहते घर लोगों ने खाली कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here