देहरादून में इस दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिए वजह…

0
590

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों का सभी को बेसब्री से इंतजार है। 10 मार्च को काउंटिंग होगी। काउंटिंग के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। चुनाव नतीजों के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो, शांति व्यवस्था बनी रहे है, इसको लेकर निर्वाचन आयोग और पुलिस ने कमर कस ली है।

देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए है। ये आदेश चुनावी मतगणना के तहत जारी किए गए है। जिसके अनुसार जिले में 10 मार्च को शराब की दुकाने बंद रहेंगी। साथ ही पुलिस को सख्ती बरतने और अवैध तरीके शराब बिक्री रोकने के लिए दबिश देने के आदेश जारी किए है।

डीएम कुमार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि मतगणना दिवस 10 मार्च 2022 को सम्पूर्ण दिवस जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी होटल/भोजनालय, मधुशाला दुकान अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। साथ ही उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जनपद में आदेशों का परिपालन कराते हुए आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद करवाने तथा अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चैकिंग/दबिश देना सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि 10 मार्च को राज्य में चुनावी मतगणना होगी। जिसके बाद ही राज्य में किसकी सरकार बन रही है पता चल सकेगा। मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और लोग शराब पीकर हुडदंग न करें इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शराब की दुकाने बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here