देर रात उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, दून की डीएम का भी तबादला

0
21

देहरादून: धामी सरकार ने बुधवार की देर रात आईएएस, पीसीएस के बंपर तबादले कर दिए। दून, हरिद्वार समेत छह जिलों के डीएम बदले हैं। ताकतबर माने जाने वाले आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को सीएम सचिवालय से हटा दिया गया है ।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को सीएम सचिवालय में लाया गया है। अब गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के आयुक्त सीएम सचिवालय में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे। देहरादून की डीएम सोनिका का तीन साल से पहले ही तबादला कर दिया गया है। सोनिका को युकाडा सीईओ और अपर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हरिद्वार के डीएम अब कर्मेन्द्र सिंह होंगे। वह अभी तक अपर सचिव कार्मिक, पेयजल, पीएमजीएसवाई व लोक सेवा आयोग में सचिव हैं। आईएएस धीराज गर्ज्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व लोनिवि बनाया है। जीएमवीएन के एमडी रहे विनोद गिरी अब पिथौरागढ़ के नए डीएम होंगे। यहां से आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व अपर सचिव सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है।

शासन में सहकारिता देख रहे अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय अल्मोड़ा के नए डीएम होंगे। यहां के डीएम विनीत तोमर को प्रबंध निदेशक केएमवीएन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केएमवीएन के एमडी संदीप तिवारी अब चमोली के नए डीएम होंगे। चमोली से डीएम हिमांशु खुराना को सचिव सेवा का अधिकार आयोग व पीएमजीएसवाई की जिम्मेदारी दी गई है। निदेशक समाज कल्याण समेत कई विभाग देख रहे आशीष भटगई अब बागेश्वर के नए डीएम होंगे। यहां से आईएएस अनुराधा पाल को अपर सचिव स्वास्थ्य बनाया गया है।

कई वरिष्ठ आईएएस के कामकाज भी बदले प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से राजस्व हटाकर डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय को सौंपा गया है। प्रमुख सचिव एल फैनई से अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ विकास निगम हटाकर आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा को सौंपा गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, श्रम और कर्मकार बोर्ड हटा दिया गया है। श्रम व कर्मकार बोर्ड अब पंकज पांडेय को दिया गया है। सचिव शैलेश बगौली से उच्च शिक्षा और सचिव पंकज पांडेय से आयुष शिक्षा हटाकर आईएएस रविनाथ रमन को दी गई है। सचिव विनय शंकर पांडेय से एमडी सिडकुल, महानिदेशक उद्योग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड हटा दिया गया है। बाकी विभाग यथावत रखे हैं। सी रविशंकर से युकाडा सीईओ हटाया गया है। अपर सचिव युगल किशोर पंत से पर्यटन हटाकर पंचायती राज व स्वजल दिया गया है।

अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईएएस अभिषेक रोहिला से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर हटाकर अपर सचिव पर्यटन दिया गया है। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी से शिक्षा शिक्षा हटाया गया है। बाकी विभाग यथावत रखे गए। हैं। सीडीओ देहरादून झरना कमठान अब महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा होंगी। अपर सचिव प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी हटाकर उन्हें जीएमवीएन एमडी भी बनाया गया है। बाकी विभाग यथावत हैं। सीडीओ पौड़ी अपूर्वा पांडे को हटाकर अब अपर सचिव पेयजल बनाया गया है। अपर सचिव गरिमा रौकली अब खेल भी देखेंगी।

आईएफएस पराग मधुकर धकाते से विशेष सचिव सीएम का पदभार हटा दिया गया है। अपर सचिव प्रकाश चंद्र अब निदेशक समाज कल्याण भी होंगे। आकांक्षा कोण्डे को अल्मोड़ा से हटा हरिद्वार को सीडीओ बनाया गया है। ऊधमसिंह नगर के सीडीओ मनीष कुमार अब उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान के अधिशासी निदेशक भी होंगे। हरिद्वार के सीडीओ प्रतीक जैन को एमडी सिडकुल बनाया गया है। उत्तरकाशी के सीडीओ जयकिशन को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। चमोली के सीडीओ अभिनय शाह को देहरादून का सीडीओ बनाया गया है। पीसीएस डॉ. दीपक सैनी को मसूरी से सीडीओ चमोली बनाया गया है।

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को ग्राम्य विकास संस्थान से हटाकर निदेशक मंडी परिषद हल्द्वानी बनाया गया है। यहां से बीएस चलाल को हटाकर पंतनगर विवि भेजा गया है। पीसीएस सुंदरलाल सेमवाल को रेरा से हटा सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया है। अपर निदेशक आईटीडीए गिरीश गुणवंत को सीडीओ पौड़ी बनाया है। हरिचंद्र सेमवाल को फिर आबकारी आयुक्त बनाया गया है। सेमवाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here