कंगना रनौत ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल तो कंगना ने दिया ये जवाब

1

अक्सर एथनिक लुक में नजर आने वाली कंगना रनौत का ग्लैमरस अवतार चर्चा में है। कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका लुक काफी हॉट नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म कर ली है। उन्होंने रैप अप पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में दिखेंगी।

कंगना में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। उनके पीछे सनसेट नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है कि किसी लेक के किनारे खड़े होकर वह पोज दे रही हैं।

तस्वीरों में कंगना ने व्हाइट कलर की ब्रालेट पहनी है और उसे हाई वेस्ट पैंट के साथ कैरी किया हुआ है। कंगना ने लुक को कंपलीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है। न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक शेर लिखा है- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले।

ये भी पढ़े…

उत्तराखंड में अब कैसी है कोरोना की रफ्तार, जानिए सभी जिलों का हाल

कंगना की इस तस्वीर पर जहां फैंस तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स उनके कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों ने कंगना के पहनावे पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों ने इस ग्लैमरस लुक को लेकर कंगना की काफी खिंचाई की है।

एक यूज़र्स ने लिखा कि आपको ट्रांस्पेरेंट ब्रा बनने की क्या ज़रूरत थी। सफेद रंग की बेहतर और गरिमामयी दिखती। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि जब आपने अपनी इमेज एक सभ्य सनातन महिला की बनायी है तो इस सबकी क्या ज़रूरत है। दो चेहरे किसी के भी ख़राब होते हैं। एक और यूज़र ने लिखा कि इस तरह की तस्वीरें नहीं पोस्ट करनी चाहिए, क्योंकि आप रोल मॉडल हो।

ऐसे कमेंट्स का जवाब देते हुए कंगना ने इंस्टा स्टोरी में एक पेंटिंग पोस्ट की, जिसमें प्राचीन भारतीय लिबास पहने हुए एक युवती को दिखाया गया था। कंगना ने इसके साथ लिखा- जो लोग मुझे सनातन धर्म का ज्ञान दे रहे हैं, कृपया समझिए आप Abrahamic जैसे लग रहे हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here