देश में दिन प्रतिदिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है कभी कोई दोस्त दोस्त का कातिल बनता है, तो कभी अपने अपनों को ही मार देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ करवा चौथ के ठीक एक दिन पहले। हैवान पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। हत्या के बाद और खुद भी फांसी के फंदे पर झूला गया ।
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी, बाबा के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
सनसनीखेज वारदात पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके की है। मृतक की शिनाख्त सोनी (35) और इसके पति धर्मेंद्र (40) के रूप में हुई । रविवार सुबह के समय महिला का भाई घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर का नजारा देखकर भाई के होश उड़ गए।
सोनी का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। वहीं धर्मेंद्र कमरे में पंखे से लटका था। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए गए। करीब 11 साल पहले धर्मेंद्र की सोनी से शादी हुई थी। परिवार में पत्नी सोनी के अलावा तीन बच्चे हैं। धर्मेंद्र नोएडा में बिजली का काम करता था। वहीं सोनी नोएडा के ही एक अस्पताल में आया की नौकरी करती थी। एक मकान छोड़कर ही सोनी का मायका है। मकान छोटा होने के कारण सोनी रोजाना बच्चों को सोने के लिए अपने मायके भेज देती थी। घटना के समय भी बच्चेअपनी नानी के घर पर थे।
पुलिस को फिलहाल धर्मेंद्र व सोनी के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। परिजनों पुलिस को जानकारी दी है कि धर्मेंद्र और सोनी का छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। शुरूआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। पुलिस आशंका जता रही है कि इसी वजह से शुक्रवार देर रात को झगड़ा होने के बाद धर्मेंद्र ने पत्नी की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।