देहरादून: देहरादून के पलटन बाजार में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला चोरी की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ ली गई। बताया जा रहा है कि महिला ने एक दुकान से दो अंगूठियां चुराई थीं। दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली नगर से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। महिला ने बचने के लिए मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई करने लगी।
पकड़े जाने के बाद महिला ने खुद को बचाने के लिए अपने बेटे के बीमार होने का हवाला दिया। बताया जा रहा है महिला नशे की हालत में थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला से पूछताछ की जा रही है।