2019 में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर BJP ने काटा था ग़दर, इन सीटों पर तीन लाख से अधिक था अंतर

0

देहरादून: उत्तराखंड में कल लोकसभा चुनावों के रिजल्ट का एलान हो जाएगा, नए आंकड़े आने के बाद 2019 का परिणाम अब इतिहास रह जायेगा, जानते हैं पिछले चुनाव 2019 में उत्तराखंड की पांचों सीट पर क्या स्थिति थी, साल 2014 और 2019 में इन सभी पांच सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. नैनीताल, गढ़वाल और टिहरी तीन सीटें ऐसी थी जहाँ पर 3 लाख से भी अधिक के मार्जिन से बीजेपी जीती थी, जबकि हरिद्वार 2.5 लाख से अधिक और अल्मोड़ा में 2 लाख मतों से अधिक का मार्जिन रहा था. यानि नैनीताल सीट पर जीत का सबसे अधिक अंतर 3,39,096 रहा था.

नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट

अजय भट्ट, भाजपा – 772,195
हरीश रावत, कांग्रेस – 4,33,099

जीत का अंतर – 3,39,096
टोटल वोटिंग – 12,58,570

गढ़वाल लोकसभा सीट

तीरथ सिंह रावत – 506,980
मनीष खंडूरी – 2,04,311

जीत का अंतर – 3,02,669
टोटल वोटिंग – 7,48,022

टिहरी लोकसभा सीट

माला राज्य लक्ष्मी शाह, बीजेपी – 565,333
प्रीतम सिंह, कांग्रेस – 2,64,747

जीत का अंतर – 3,00,586
टोटल वोटिंग – 8,79,183

हरिद्वार लोकसभा सीट

रमेश पोखरियाल निशंक, बीजेपी – 665,674
अम्ब्रीश कुमार, कांग्रेस – 406,945

जीत का अंतर – 2,58,729
टोटल वोटिंग – 12,71,030

अल्मोड़ा लोकसभा सीट

अजय टम्टा, बीजेपी – 444,651
प्रदीप टम्टा, कांग्रेस – 2,11,665

जीत का अंतर – 2,32,986
टोटल वोटिंग – 6,99,807

अब सवाल है क्या, इस बार भी बीजेपी अपना यही पुराना रिकॉर्ड बरकरार रख पायेगी या फिर इन आंकड़ों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।