भीषण हादसा: गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 32 लोगों की दर्दनाक मौत

0

नेपाल के मुगु जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सुर्खेत जिले के मुगु के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी। गिरी इस सड़क हादसे में 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में यहां कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची

मिली जानकारी के मुताबिक सुर्खेत जिले के पहाड़ी इलाके से एक यात्री बस मुगु की तरफ जा रही थी। बस मुगु पहुंचने ही वाली थी कि एक मोड़ पर बस चालक ने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और यात्रियों से भरी बस 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी ।

आसपास के ग्रामीणों की मदद से नेपाल प्रहरी के जवान खाई में बस तक पहुंचे। मौके पर 28 यात्री दम तोड़ चुके थे। 16 घायल यात्रियों को इलाज के लिए नेपालगंज अस्पताल की ओर रवाना किया गया। रास्ते में चार अन्य घायल यात्रियों ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here