उत्तराखंड: मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने पर बवाल, हिंदूवादी संगठनों ने काटा हंगामा

0

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बरेली रोड उजाला नगर में मंदिर के समीप रविवार रात करीब 8 बजे गाय के बछड़े का सिर मिलने की सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए।

हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। पीलीकोठी से लेकर उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें बंद करा दिया। नारेबाजी व पथराव के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

तनाव बढ़ते देख प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।उप जिलाधिकारी (एसडीएम), सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (एसपी सिटी क्राइम) समेत भारी संख्या पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया।

बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कराने के साथ ही मौके पर और शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आपत्तिजनक अवशेष किसने और कब फेंका। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम से घटना स्थल की जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई है। आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मामले को संवेदनशीलता से लिया जा रहा है और जल्द ही दोषियों का पता लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here