उत्तराखंड में दो दिन भयंकर बारिश की चेतावनी, डीएम को सतर्क रहने के निर्देश

1
260
Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन सचिव एसए मुरुगेशन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ समेत सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और संपर्क मार्गों पर यातायात सुचारू है। शनिवार रात को दून में छमाछम बारिश हुई।

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: यूपी सरकार ने भी रद्द की कांवड़ यात्रा, सरकार की अपील पर माने कांवड़ संघ

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर कुमाऊं के साथ ही पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं। केंद्र ने सलाह दी है कि नदी-नालों के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग विशेष रूप से सतर्क रहें। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here