उत्तराखंड में भारी बारिश… देहरादून, रुड़की में जलमग्न हुई सड़कें, घर-दुकानों में घुसा पानी

0
44

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित है। जिस कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। बीआरओ द्वारा मार्ग खोलने के काम जारी है। वहीं कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने से बंद हो गया। जिससे आवगमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

वहीं राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं औऱ लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों औऱ दुकानों में पानी भर गया।

हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। सड़कों में पानी भर गया तो लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। वहीं भारी बारिश के चलते रुड़की की सड़कें तालाब में तब्दील नजर आई। इस दौरान कई वाहन बारिश के पानी में फंस गए औऱ लोग अपने वाहन बाहर निकालने में जूझते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here