हरिद्वार: रुड़की लक्सर मार्ग पर अवैध मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार रुड़की-लक्सर मार्ग पर हुसैनपर गांव के पास अवैध मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रैक्टर चालक नवीन और बाइक सवार युवक मेहताब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों मृतक लक्सर के पीपली और जैनपुर गांव के निवासी हैं। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है।




