भराड़ीसैंण में मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत, पढ़े पूरी खबर…

0
178

चमोली: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा पहुंचे। इस दौरान हरदा ने राज्य की धामी सरकार पर बड़े आरोप लगाए। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने 3 माह पहले शीतकालीन सत्र भराड़ीसैंण में ये कहकर करने से इंकार किया कि लोगों को ठंड लग जाएगी।

हरदा ने कहा कि इसके विरोध में मैंने एक घंटे का मौन उपवास भराड़ीसैंण में रखने की बात कही थी और आज जब हम यहां आए तो हमें न सिर्फ यहां मौन उपवास करने से रोका गया और भवन में ताला लटका हुआ है। हरदा ने कहा कि मैं विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री धामी के इस कदम की निंदा करता हूं औऱ ये राज्य के लिए एक शर्मनाक स्थिति है, जो पैदा की गई है और ये गैरसैंण और गैरसैंणियत के अपमान पर नमक छिड़कने समान है। हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम के विरोध में देहरादून विधानसभा के सामने उपवास में बैठूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here