अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडयों के लिए सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर, ऐसे करें संपर्क

0
233

देहरादून: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद तमाम नागरिक अपने अपने देशों के लिए वापसी कर रहे हैं। अफगानिस्तान में कई उत्तराखंड के लोग भी हैं जो अभी अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं उन लोग ने अफगानिस्तान से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने वीडियो भी भेजे थे। और सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।

वहीं अब सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़गानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण सहित अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी को शीघ्र सूचित करें। अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने कहा है कि हेल्पलाइन 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार, केंद्र सरकार के सहयोग से अफ़गानिस्तान में रह गये अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी हेतु प्रयासरत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here