देहरादून: सरकार ने 2022 की सरकारी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। सभी छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद अब सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिए हैं। इसमें कुल 26 अवकाश शामिल हैं। इसमें हरेला की छुट्टी तो शामिल है लेकिन इगास का अवकाश गायब है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में यहां चलती गाड़ी का पहिया निकला, चपेट में आने से बाल बाल बचे राहगीर
छुट्टियों की लिस्ट…
- 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस
- 1 मार्च को महाशिवरात्रि
- 17 मार्च को होलिका दहन
- 18 मार्च को होली
- 10 अप्रैल को रामनवमी
- 14 अप्रैल को महावीर जयंती
- 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे
- 3 मई को ईद उल फितर
- 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा
- 10 जुलाई को ईद-उल-अजहा
- 16 जुलाई को हरेला
- 9 अगस्त को मुहर्रम
- 11 अगस्त को रक्षाबंधन
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस
- 18 अगस्त को जन्माष्टमी
- 2 अक्तूबर को गांधी जयंती
- 5 अक्तूबर को दशहरा
- 9 अक्तूबर को ईद-ए-मिलाद
- 24 अक्तूबर को दीपावली
- 26 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा
- 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती
- 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
इसके अलावा, नौ जनवरी को गुरु गोविंद जयंती, दो अप्रैल को चेटीचंद की, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस का भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सचिवालय और विधानसभा में ये चार अवकाश लागू नहीं होंगे।
इस सूची में हरेला का अवकाश तो शामिल है, लेकिन इगास का अवकाश शामिल नहीं है। जबकि चुनावी साल में इगास पर राज्य में अवकाश का आदेश जारी किया गया था। छुट्टियों के कलेंडर के हिसाब से छह सरकारी छुट्टियां रविवार और दो शनिवार को पड़ेंगी। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने कहा कि पार्टी ने इगास पर छुट्टी की मांग उठाई थी तो सीएम धामी ने अवकाश घोषित कर दिया था। लेकिन नए कलेंडर से गायब होने का मतलब साफ है कि यह छुट्टी केवल चुनावी थी। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो इगास और उत्तराखंड के बाकी त्योहारों का भी अवकाश घोषित किया जाएगा।