उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास में लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0
249

देहरादून: देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है। सीएम आवास में लड़की की सुसाइड की खबर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग की रहने वाली सुलेखा (24) का परिवार सीएम आवास में गायों की देखभाल का काम करता है। गुरुवार को सुलेखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुलेखा के फांसी लगाने की खबर के बाद सनसनी फैल गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुलेखा ने फांसी क्यों लगाई इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास के पिछले हिस्से में गोशाला बनी हुई है और पास में ही गोशाला की देखरेख करने वालों के रहने के लिए आवास बने हुए हैं। लड़की का परिवास इसी आवास में रहता था। बताया जा रहा है कि लड़की पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी। माना जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते लड़की ने ये कदम उठाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। लड़की के कमरे से कोई सुसाइड नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि लड़की का भाई भी दो साल पहले आत्महत्या कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here