नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर टैक्सी पर गिरा विशालकाय बोल्डर, यात्रियों में मची चीखपुकार

0

नैनीताल: उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार वर्षा आफत बनकर बरस रही है। शहर के हल्द्वानी मार्ग में आम पड़ाव के समीप एक टैक्सी वाहन पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आ गया। हादसे में टैक्सी चालक और सवार बाल बाल बचे। मामूली रूप से चोटिल दोनों लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक देहरादून में स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मी सुभाष चौहान मंगलवार को किसी कार्य से टैक्सी वाहन संख्या UK14 TA-7881 से नैनीताल हाई कोर्ट आ रहे थे। वाहन हरिद्वार निवासी श्याम कुमार चला रहा था।

वाहन नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में आम पड़ाव के समीप पहुंचा ही था कि अचानक पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर आ गया। चालक ने बचने का प्रयास किया, मगर बोल्डर वाहन के बोनट में जा लगा। गनीमत रही कि हादसे में दोनों को अधिक चोट नहीं आयी।

सूचना के बाद पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने वाहन चालक और सवार को सुरक्षित बाहर निकाला। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज श्याम सिंह बोरा ने बताया कि वाहन सवार दोनों लोगों को मामूली रूप से चोट आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here