देहरादून: देहरादून के एक ही परिवार के चार लोगों का राजस्थान के धर्मशाला के कमरे में संदिग्ध हालत में शव मिले है. घटना के बाद से स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतकों में दंपति समेत उनके पुत्र और पुत्री शामिल हैं. घटना 12 जनवरी की है. मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52) निवासी रायपुर, कमलेश (48), नीलम और नितिन के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार परिवार देहरादून से चार दिन पहले बालाजी दर्शन के लिए निकले थे. परिवार मेंहदीपुर की रामकृष्ण धर्मशाला में कमरा नंबर 119 में ठहरे थे.
मंगलवार को जब सफाई कर्मचारी कमरे में सफाई करने पहुंचा तो उसने देखा की दो लोग अचेत अवस्था में बिस्तर पर और दो लोग जमीन पर पड़े हैं. कर्मचारी ने इसकी सूचना धर्मशाला के अन्य स्टाफ को दी. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि चारों लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ के मुंह से झाग निकल रहा था.
राजस्थान पुलिस इसे प्रथमदृष्टया सामूहिक आत्महत्या मान रही है. हालांकि शक जहर खुरानी गिरोह पर भी जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. बता दें नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में नियमित कर्मचारी थे. उनके परिजनों को इसकी घटना की जानकारी दे दी है.