केदारनाथ पहुंचे पूर्व CM त्रिवेंद्र को तीर्थ पुरोहितों ने रोका, इस वजह से किया जमकर विरोध

0
270

देहरादून: सोमवार को केदारनाथ पहुंचे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ पुरोहित समाज ने विरोध किया। त्रिवेंद्र सिंह रावत को संगम स्थित पुल से आगे नहीं जाने दिया गया। तीर्थपुरोहित एवं हक-हकूकधारियों ने इस दौरान खूब नारेबाजी की और उनका जमकर विरोध किया। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत जीएमवीएन गेस्ट हाउस में चले गए।

ये भी पढ़ें:Video: इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से दीपावली बनाएं खास, दून में हिमवंत फाउंडेशन दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दरअसल, देवस्थानम बोर्ड भंग नहीं होने से केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों में रोष है। इसी वजह से पूर्व सीएम को विरोध झेलना पड़ा। बता दें कि सोमवार को ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। उन्हें भी तीर्थ पुरोहितों का विरोध झेलना पड़ा, हालांकि उन्होंने धाम में दर्शन किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here