पहले तली जलेबी… अब बिंदुखत्ता में कबड्डी खेलने आ गए हरदा

0

लालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के मुखिया हरीश रावत अपने अंदाज के लिए सर्वत्र जाने जाते हैं। जहां हरदा ने बीते दिनों हल्द्वानी में प्रत्याशी सुमित हृदयेश के प्रचार के लिए जलेबियां तलीं थीं। वहीं अब हरीश रावत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कबड्डी खेलने के लिए मैदान पर उतर गए। गौरतलब है कि हरीश रावत लालकुआं से प्रत्याशी हैं।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: पति ने बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट और फिर किया ये काम…!

बता दें कि रविवार को हरीश रावत बिंदुखत्ता में आयोजित एक कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। यहां रावत ने पहले शुभारंभ किया सो किया मगर इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तमाम खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलते नजर आए। चुनावों को देखते हुए हरदा का ये स्टंट भी लोगों का खासा पसंद आ रहा है। आपको याद दिला दें कि बीते दिनों जब हरीश रावत सुमित हृदयेश के प्रचार में हल्द्वानी पनचक्की चौराहे के पास पहुंचे थे। तब भी उन्हें अलग रूप में देखा गया था। इस दौरान हरीश रावत ने कड़ाई में जलेबियां तली थीं। हो ना हो, हरीश रावत ऐसे कारनामे समय समय पर करते रहते हैं। लेकिन इन सब का लाभ उन्हें और कांग्रेस को मिलता है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here