इस यूनिवर्सिटी में फायरिंग, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे छात्र, 8 की मौत

0

रूस यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने सरेआम लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल भी हुए हैं। जांचकर्ताओं के मुताबिक रूस के पर्म सिटी में एक छात्र ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की घटना का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: प्रसव के बाद महिला की मौत, महिलाओं ने घेरा अस्पताल, इसका जिम्मेदार कौन…!

वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स पीएसयू की एक बिल्डिंग में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी। हथियार लिए शख्स करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। घटना के कुछ देर बाद ही वह फरार हो गया। रूस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के दौरान कुछ छात्रों ने खुद को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में बंद कर लिया था ताकि वो हमलावर से छिप सकें।

वहीं कुछ छात्र खिड़की से भी कूदकर भागते नजर आए। सुरक्षाबल के लोग मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है। बड़े अपराधों की जांच करने वाली रूस की जांच कमेटी के मुताबिक हमलावर की पहचान 18 वर्षीय यूनिवर्सिटी के छात्र के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पास ‘ट्रॉमेटिक’ हथियार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here