बांग्लादेश के ढाका में वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BJI क्रेश हो गया। ये क्रेश कॉलेज के कैंपस से जा टकराया। ऐसे में इस घटना में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस भयानक हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कॉलेज और स्कूल की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है।
बांग्लादेशी आर्मी की ओर से इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि ये सोमवार दोपहल को ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान क्रेश हुआ है। विमान ने डेढ़ मिनट की उड़ान भरी थी।
घायल हुए लोगों को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन फिलहाल अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है इसका सटीक आकंड़ा पता नहीं चल सकता है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स के मौत की खबर है। आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में कई लोगों की जान गई है।