हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश ढेर, दूसरा फरार

0
19

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड के बाद पुलिस एक्शन मोड पर है. वहीं बीती देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मारे गए बदमाश की शक्ल श्रीबालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों की डकैती डालने वाले एक बदमाश से मिलती-जुलती है.

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि रात करीब 9.30 बजे से लगातार चेकिंग की जा रही थी और समस्त थाना क्षेत्र में यह चेकिंग एसपी सिटी के नेतृत्व में कराई जा रही थी. इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगों ने बहादराबाद पथरी रोह पुल के पास से भागने की कोशिश की है, बहादराबाद क्षेत्र से पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया और पथरी रोह पुल की ओर भाग निकले. जहां पर उनकी गाड़ी आगे जाकर स्लिप हो गई और उसके बाद वो उठ कर जंगल की ओर भागने लगे.

पुलिस के द्वारा जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंका दिया. जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा.घायल बदमाश को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि मारे गए बदमाश की शक्ल श्रीबालाजी ज्वेलर्स में करोड़ों की डकैती डालने वाले एक बदमाश से मिलती जुलती है. उन्होंने कहा कि फरार बदमाश की तलाश जारी है, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल की पड़ताल कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here