उत्तराखंड में आपदा का कहर… ट्रैक्टर में सवार थे 14 लोग, 6 के शव बरामद, 2 घायल, अब भी 6 लापता

0

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने पछवादून क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। क्षेत्र की कई नदियाँ उफान पर हैं और जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक असर प्रेमनगर और आसपास के इलाकों में देखा जा रहा है, जहाँ चकराता–देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।

सबसे चिंताजनक स्थिति स्वर्ण नदी में देखने को मिली, जहां जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि 14 से अधिक लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। 6 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 2 घायल है जिनका उपचार किया जा रहा है बाकि 6 लोगों की तलाश में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

इस भयावह स्थिति के बीच एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया, जब एक युवक नदी के बीच फंसा हुआ बिजली के खंभे से चिपका रहा। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसे हिलना भी मुश्किल हो गया था। एनडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सकुशल रेस्क्यू किया और परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मौजूद लोगों की आँखें यह मंजर देखकर नम हो गईं।

पछवादून क्षेत्र में कई जगहों पर, सड़कों पर पानी बह रहा है, संपर्क मार्ग टूट गए हैं, और कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है, और लगातार निगरानी की जा रही है।

देहरादून जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों को
अपने घरों में सुरक्षित रहने, जरूरी होने पर ही बाहर निकलने,
और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here