देहरादून: उत्तराखंड में भले ही कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचेे आ रहा लेकिन अभी कोरोना जड़ से नहीं गया है। द दून स्कूल के दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह दोनों छात्र कुछ दिन पहले चंडीगढ़ से आए थे। दोनों छात्रों को आइसोलेशन में रखकर स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे स्कूल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का चौथा जवान शहीद, पौड़ी के नायक हरेंद्र सिंह ने दिया देश के लिए सर्वोच्च बलिदान
कोरोना के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि चंडीगढ़ से दो छात्र चार-पांच दिन पहले स्कूल लौटे थे। जिन्हें कोविड प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटीन में रखा गया था। दोनों में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं थे, लेकिन नियमानुसार दोनों की कोरोना जांच कराई गई। शनिवार को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्कूल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ की निगरानी में दोनों छात्रों को आइसोलेट कर दिया है।
डॉ. दीक्षित ने बताया कि इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या कोई छात्र, शिक्षक या अन्य स्टॉफ उनके संपर्क में आए थे। इसे लेकर स्कूल प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। प्रदेश के विभिन्न स्कूल में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है। दून के सरकारी व निजी विद्यालयों, पिथौरागढ़ व चमोली समेत कुछ अन्य जिलों के स्कूलों में भी छात्रों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। अब द दून स्कूल में कोरोना संक्रमण के मामले आने से छात्र और अभिभावक भी चिंता में हैं। डॉ. दीक्षित ने बताया कि दोनों छात्र स्वस्थ्य हैं और उनमें कोरोना के लक्षण भी नहीं हैं। फिर भी उन्हें नियमानुसार आइसोलेशन में रखा गया है। स्कूल प्रशासन से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।