देहरादून: अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदने आये ग्राहकों को जेके सीमेंट और कटिंग पाउडर मिला गोदाम में ही तैयार नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बेचकर लाखों का चुना लगाने वाले गोदाम संचालन को रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र स्थित उसके गोदाम से धर दबोचा।पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के गोदाम से 1138 मिलावटी सीमेंट बरामद किये है। पुलिस द्वारा गोदाम संचालक द्वारा तैयार किये गए सीमेंट के कट्टों को सप्लाई करने वाले यूटिलिटी चालक को भी गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों का एक साथी फिलहाल पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।
ये भी पढ़ें:सिद्धू की ताजपोशी में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार, 5 की मौत,कई जख्मी
पुलिस के अनुसार थाना रायपुर अंतर्गत नाथुवावाला दुनाली निवासी हरि बल्लभ वशिष्ठ द्वारा थाना रायपुर में शिकायत दी कि उनका दुनाली नथुआवाला में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है इसके लिए उनके द्वारा तेलपुर,पटेलनगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट डीलर अशोक पुत्र साधू राम निवासी कावली रोड हरीपुरम मकान नंबर 113 थाना वसंत विहार देहरादून से सीमेंट मंगवाई थी। किन्तु सीमेंट डीलर द्वारा उन्हें नकली अल्ट्राटेक सीमेंट दी गई है। पुलिस द्वारा ब्रांडेड सीमेंट कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट बेचने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरिक्षक आशीष रावत को इस मामले की जांच सौपीं जिनपर उनके द्वारा इन मामले में सीमेंट गोदाम संचालक अशोक कुमार, यूटिलिटी चालक रोहित व उनके एक अन्य साथी इमरान की संलिप्तता सामने आया।
पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए सीमेंट की ढुलाई करने वाले यूटिलिटी चालक रोहित कुमार पुत्र बलराम सिंह निवासी ब्राह्मण वाला चौक थाना पटेल नगर को 40 कट्टे नकली अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रोहित कुमार द्वारा पुलिस को बताया गया कि अशोक कुमार का तेलपुर थाना पटेल नगर क्षेत्र में सीमेंट का गोदाम में है। पुलिस को दिये बयान में रोहित ने बताया कि वह केवल गोदाम से साइड तक माल सप्लाई करने का कार्य करता है एवं गोदाम में नकली मिलावटी सीमेंट मिलावट का काम अशोक लाला करता है जो कि उसे इस काम के प्रति कट्टा 10 से ₹20 दिया करता था।
रोहित द्वारा पुलिस को दिये बयान के आधार पर थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर तेलपुर स्थित अशोक के गोदाम में छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के गोदाम से 1138 कट्टे सीमेंट व सीमेंट भरने वाले इलेक्ट्रॉनिक तराजू व अल्ट्राटेक सीमेंट जेके सीमेंट के खाली कट्टे बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त अशोक द्वारा उसकी जेके सीमेंट की डीलरशिप है जिसकी आड़ में वह पिछले एक साल से मिलावटी सीमेंट बेचता है। अभियुक्त के अनुसार वह जेके सीमेंट अपने गोदाम में रखता था व अल्ट्राटेक सीमेंट के खाली कट्टे बाजार से खरीदा करता था। उसके द्वारा दी जानकारी के अनुसार वह बाजारों में मिलने वाले अल्ट्राटेक कटिंग नाम के पाउडर को खरीदा करता था। जिसके बाद वह जेके सीमेंट के दो कट्टे एवं पाउडर कटिंग का एक कट्ठा मिलाकर तीन अल्ट्राट्रेक के कट्टे सीमेंट तैयार करता था। फ़िर उन्हें गोदाम में ही सील कर तराजू में तोल कर उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से मार्केट में बेचता था। जिससे वह लाखों रुपये कमाते थे।
उसके अनुसार सीमेंट के कट्टों की डिमांड उसे इमरान निवासी ब्राह्मण वाला नाम का आदमी लाकर बताता था। पुलिस ने अभियुक्त का गोदाम सील कर दिया है। पुलिस द्वारा तीसरे अभियुक्त इमरान की तलाशी की जा रही है।
[…] […]