देहरादून: गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दर्जनों बेरोजगारों ने गांधी पार्क में एकत्रित होकर दागी एजेंसी NSEIT व UKSSSC के विरोध में चौराहे पर पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें:अचानक ISBT पहुंचे CM धामी, बस में बैठे यात्रियों से की बात
वहीं पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों बेरोजगार हरिद्वार जिले से भी पहुंचे थे। बेरोजगारों को समर्थन देने जनवादी नौजवान सभा ( DYFI ) से सत्यम कुमार, नितिन मलेठा,एंव जितेंद्र गुप्ता जी भी पहुंचे थे। वहीं जनगीतों के नायक सतीश धौलाखंडी जी ने जन गीत गाकर समर्थन दिया। बेरोजगारों द्वारा इन मांगों को लेकर हल्द्वानी में भी बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। वहीं उधम सिंह नगर में क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया गया और नैनीताल में भी क्षेत्रिय विधायक को ज्ञापन दिया गया और उत्तरकाशी में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
बेरोजगारों की मुख्य मांगें निम्नलिखित है…
- सहायक लेखाकार परीक्षा में गूगल ट्रांसलेट से हिन्दी माध्यम के छात्रों को प्रश्नों को समझने में काफी समस्याएं आई जिससे हिन्दी माध्यम के छात्र पेपर को हल नहीं कर पाए।जो कि सीधे सीधे हिंदी माध्यम के छात्रों के समानता के अधिकार का हनन है।बेरोजगारों की मांग है कि इस परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएं।
- आयोग के अध्यक्ष एस राजू जी एंव सचिव संतोष बड़ोनी जी के कार्यकाल के दौरान कई परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी या यूं कहें कि लगभग बहुत सी परीक्षाओं में उंगलियां उठी है।इन दोनों पदाधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर आयोग से हटाया जाए।
- उत्तराखंड में वर्तमान में दागी एजेंसी से ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जो कि लाखों बेरोजगारों के साथ छलावा है। बेरोजगारों की मांग है की उत्तराखंड में सभी परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से एक ही दिन में संपन्न करवाई जाएं।
- वहीं बेरोजगारों ने निर्णय लिया की कल दिनांक 24-09-2021 को समय 11:00 पूर्वाह्न से 05:00 अपराह्न तक UKSSSC एंव NSEIT के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से विरोध दर्ज किया जाएगा।