देहरादून: डबल मर्डर का पर्दाफाश, नौकर को मारने के बाद मालकिन को लगाया ठिकाने

0
595

देहरादून: देहरादून के धौलास में महिला और नौकर की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित आदित्य निवासी खावड़वाला ने पूछताछ में बताया कि उसने नौकर राजकुमार थापा की हत्या के लिए यूट्यूब पर पांच दिन तक फि‍ल्म देखी। लगातार वह यूट्यूब पर यह सर्च करता रहा कि कौन सी जगह वार करके आदमी की एकदम से मृत्यु हो सकती है। 29 सितंबर को आदित्य सुबह चार बजे जंगल के रास्ते से दीवार फांदकर सुभाष शर्मा के विला में घुसा।

इस दौरान उनका नौकर राजकुमार किचन में चाय बना रहा था। आदित्य ने राजकुमार को बुलाया और एकदम से उसके सि‍र पर लोहे की राड से वार कर दिया। इतने में पास ही खड़ी उन्नति शर्मा ने यह सब देख लिया और बाहर आई तो आदित्य ने भी उसे ठिकाने लगाने के लिए उसके सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। दोनों की हालत जब गंभीर हो गई तो आरोपी ने उनका गला दबाया। दोनों को मौत के घाट उतार कर आरोपित फरार हो गया।

देहरादून के पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्‍फ्रेंस के दौरान एसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि आरोपित आदित्य ने वीला में चार-पांच दिन काम भी किया था। इस दौरान उसका संपर्क राजकुमार व विला की मालकिन उन्‍नति शर्मा से था। घटना को अंजाम देने से पहले और उसने उन्नति शर्मा के मोबाइल पर भी फोन किया था, लेकिन उन्नति शर्मा ने फोन नहीं उठाया।

एसएसपी ने बताया कि आदित्य ने घटना को अंजाम सिर्फ नौकरी पाने के लिए दिया। राजकुमार के ठाठ देखकर वह विला में नौकरी पाना चाहता था। इसके लिए उसने नौकर राजकुमार की हत्या योजना बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here