देहरादून : अपने बेटों और पति को हक दिलाने के लिए आज पुलिस परिवार वालों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें हाथीबड़कला ने रोक लिया। वहीं आक्रोशित होकर मांग ना माने जाने पर रात और बारिश की परवाह किए बिना सभी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
ये भी पढ़ें:CM धामी ने पूरा किया उत्तराखंड के युवाओं से अपना वादा
दरअसल पुलिस परिवार सेवा स्कूल करने जा रहे थे लेकिन पुलिस फोर्स ने उनको हाथीबड़कला में रोक दिया तो वहीं आक्रोशित होकर पुलिस परिवार वाले हाथीबड़कला में ही सड़क पर धरने पर बैठ गए। उनकी एक ही मांग है पुलिस जवानों के 4600 रुपये ग्रेड पे दिया जाए। देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सीएम इस पर क्या फैसला लेते हैं…!
बता दें कि उत्तराखंड में छठे वेतनमान के तहत 4600 ग्रेड पे आने वाले पुलिसकर्मियों का सातवें वेतनमान में ग्रेड पे घटाकर 2800 किया गया है इससे नाराज पुलिसकर्मी लगातार सरकार से 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं। हालांकि, उनकी ये मांग पूरी करना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। लेकिन, सरकार कुछ हद तक पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे में हुए नुकसान को कम करने की कोशिश में विचार कर रही है।