देहरादून: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा, ऐसे हुआ खुलासा

0

देहरादून : देहरादून की राजपुर पुलिस ने हत्या का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है। बता दें कि बीते दिन सहस्त्रधारा में नदी के पास एक 20 साल के युवक का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और जांच में जुटी थी। वहीं अब उसका हत्यारा पकड़ा गया है। हत्यारा युवक का दोस्त ही निकला।

बता दें कि मृतक के भाई अजय भंडारी पुत्र नरेंद्र भंडारी निवासी सेरा, सहस्रधारा ने थाना राजपुर आकर सूचना दी की उसका भाई प्रवीण भंडारी उम्र 20 वर्ष जो गाड़ी ड्राइवर था और कल शाम से घर नहीं आया था। उसका मृत शरीर आज सुबह बलदी नदी मे मिला। किसी ने उसकी हत्या कर शव नदी में फेका हैं। उक्त तहरीर पर थाना राजपुर मे प्रवीण की हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार एसपी सिटी और CO डालनवाला के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। दौरान विवेचना टीम को गांव वालों और मुखबिरों से सूचना मिली कि घटना के पहले रात को मृतक प्रवीन अपने दोस्त अनीस पुत्र मुन्नलाल निवासी सेरा, सहस्रधारा के साथ माध्यमिक विद्यालय चामासरी सेरा मे बैठकर शराब पी रहा था लेकिन गांव वालों के आने पर मृतक प्रवीन भण्डारी स्कूल से कूदकर भाग गया । उसके बाद से ही मृतक कहीं नहीं दिखा।

इस पर टीम द्वारा सहस्रधारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया और मृतक के फोन नम्बर की सीडीआर का अवलोकन किया। मृतक प्रवीण के दोस्त अनीस से सख्ताई से इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों को आधार बनाकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया गया कि प्रवीण की हत्या उसने की है।

हत्या का कारण पूछने पर अनीस ने बताया कि वो महिन्द्रा पिकअप का चालक है। प्रवीन उसका दोस्त था और उसने ही उसे वाहन चलाना सिखाया था। कई बार उसकी गाड़ी टकराने पर लोगों ने मुझे ड्राईवर रखना छोड़ दिया और प्रवीन उससे से ही गाड़ी सीखकर पिकअप चलाने लगा। काम न मिलने पर उसने प्रवीन की गाड़ी में मजदूरी शुरु कर दी और गाड़ी में माल लोड अनलोड करने का काम करने लगा। लोग मुझे चिढा़ते थे कि चेला ड्राईवर बन गया और गुरु, चेले की गाड़ी में मजदूरी कर रहा है।

बताया कि प्रवीन का व्यवहार उसके प्रति सही नहीं था और वह उसे गाली गलौच करता था। इन बातो से मेरे दिल में प्रवीन के प्रति बहुत नफरत थी। कल मेरा और प्रवीन का दारू पीने का प्रोग्राम बना। मैं और प्रवीन दारू लेकर चामासारी स्कूल में शराब पी रहे थे। बीच में हमारी पुरानी बातों के कारण कहासुनी शुरु हो गयी। तभी वहां गांव वाले आ गये और प्रवीन वहां से भाग गया। गांव वालों ने मुझे डांटकर और आईन्दा स्कूल में शराब न पीने की हिदायत देकर घर भेज दिया। घर जाने के बाद मेरी प्रवीन से फोन पर बात हुई और वह मुझे गाली गलौच देने लगा। उसने मुझे धमकी देते हुये कहा कि नीचे ईश रिजार्ट पर आजा मैं तुझे बताता हूँ। पुरानी बातों के कारण मुझे प्रवीन से अत्यधिक नफरत थी और दारू के नशे में मैं भी तैश में आ गया और मैनें कहा तू वहीं रुक मैं आ रहा हूँ । जब मैं ईश रिजार्ट से पहले सड़क पर पहुचां तो वहा प्रवीन मुझे मिला। मैं उसे बातों में लगाकर नदी के उपर के खेत में ले गया। वहां हमारी दोबारा कहा सुनी शुरु हो गयी।

बताया कि प्रवीन ने मुझे जाति सूचक शब्द कहकर माँ बहन की गाली दी और थप्पड़ मारे, जिस पर मैनें भी उस पर जवाबी हमला किया। हम दोनों में गुथ्थम गुथ्थी हो गई। मैंने प्रवीन को जोर से धक्का दिया तो वह खेत से 40-50 फुट नीचे बल्दी नदी में गिया गया । उसके नदी में गिरने की आवाज मैनें सुनी और मै वहां से भागकर सहस्त्रधारा बाजार में आ गया और वहां से बाईक में लिफ्ट लेकर अपने घर चला गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here