देहरादून पंहुचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कुछ ही देर में होगा नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

0
478

देहरादून: उत्तराखंड को सोमवार को 12वां मुख्यमंत्री मिलने वाला है। विधायक मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा। भाजपा की परंपरा ये पुरानी और इस पर वह अभी भी कायम है। प्रदेश के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंच गई है। दोनों के पास उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम है। 10 मार्च को नतीजों के सामने आने के बाद दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बैठकों का दौर जारी था। अब माना जा रहा है कि आलाकमान ने मुख्यमंत्री के नाम का चयन कर लिया है और विधायक मंडल की बैठक में दिल्ली से पहुंचे पर्यवेक्षक के पास वो नाम है।

शाम पांच बजे प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल की बैठक शुरू हो जाएगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठक में अहम हिस्सा निभाने वाले हैं।

पार्टी की कोशिश है कि अगले पांच सालों में केवल एक ही मुख्यमंत्री जनसेवा करें। पिछले 5 सालों में भाजपा ने कुल तीन मुख्यमंत्री बनाए और इससे भाजपा का विरोध भी हुआ था। पिछले चुनावों में भाजपा को 57 सीटे मिली थी जो अब 47 हो गई है। सीटों के कम होने का एक कारण बार-बार मुख्यमंत्री बदलना भी माना गया है। साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं और उसी को देखते हुए भाजपा फैसला लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here