शिल्पा शेट्टी के घर रेड, राज कुंद्रा को लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

1
485

अश्लील फ़िल्मों का निर्माण करने और उन्हें ऐप के ज़रिए प्रसारित करने के मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के जुहू स्थित घर पर रेड की है। वहीं इससे पहले राज कुंद्रा के ऑफिस पर क्राइम ब्रांच ने रेड की थी।बताया जा रहा है कि अधिकारी शिल्पा शेट्टी से सवाल कर सकते हैं क्योंकि वह भी कुंद्रा संग विआन कंपनी की डायरेक्टर है।

ये भी पढ़ें:काशीपुर युवा संवाद में कर्नल के प्रति युवाओं के जोश और नारों ने अगले सीएम को लेकर युवाओं की पसंद की साफ

शिल्पा के पति राज कुंद्रा अश्लील फ़िल्म कारोबार करने के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं। अदालत ने शुक्रवार को राज की पुलिस कस्टडी बढ़ाकर 27 जुलाई तक कर दी है। इधर, क्राइम ब्रांच की एक टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची है। हालांकि खबर है कि पुलिस शिल्पा को मामले में पूछताछ के लिए समन नहीं भेजेगी।

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम को राज कुंद्रा के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर रेडकी है। खबरों के मुताबिक कुंद्रा के ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज किया गया है। इस दौरान कुछ अश्लील वीडियोज़ मिले थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर दिया था।बताया जाता है कि यहीं से वी ट्रांसफर के जरिए वीडियो को अपलोड किया जाता था।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here