उत्तराखंड में डराने लगा कोरोना, यहां 80 लोग मिले संक्रमित

0
341
Listen to this article

ऋषिकेशः उत्तराखंड में कोरोना के केस अब डराने लगे हैं। इसी कड़ी में ऋषिकेश में करीब 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा 9 स्थानीय लोग भी संक्रमित मिले हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। वीकेंड पर ऋषिकेश और उसके आसपास घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे।खासकर ज्यादातर पर्यटक यमकेश्वर क्षेत्र स्थित कैंपों में गए थे।जिनका कोविड टेस्ट किया गया था। उनकी कोविड रिपोर्ट कल देर शाम आई है।जिसमें कई पर्यटक पॉजिटिव निकले हैं। जिन पर्यटकों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे दिल्ली, हरियाणा, मोदीनगर, पंजाब आदि स्थानों से ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे।

ये भी पढें:उत्तराखंड की संस्कृति को अमेरिका ने दिया बड़ा सम्मान, इस जिले को विश्वभर में मिला 16वां स्थान

पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के कोविड इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि 71 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही 9 स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कुल मिलाकर 80 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here