उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, इस जिले में अकेले आए 18 केस

1
327

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है। बता दें कि आज सोमवार को प्रदेशभर में कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं तो वहीं एक कोरोना मरीज की मौत हुई है जिसका अंतिम संस्कार एसडीआरएफ द्वारा किया गया।।वहीं आपको बता दें कि आज 16 मरीज ठीक होकर घर लौटे तो वहीं राज्य में अब राज्य में सिर्फ 356 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़े…

धारचूला आपदा अपडेट : 3 बच्चों समेत 5 के शव बरामद, 4 घायल, 2 लापता

आपको बता दें कि आज अल्मोडा़ में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 2, चंपावत में 0, देहरादून में 11, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 3, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 2, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 0, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 342948 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7381 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) का एक भी मामला सामने नहीं आया है और किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 576 मामले सामने आ चुके हैं। 346 ठीक हो चुके हैं। जबकि 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here