देहरादून: देशभर में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह को लेकर हर्ष का माहौल है। जहां देखों वहां तिरंगा फहराया और लहराया जा रहा है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मौके पर पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। सुबह दस बजे आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम धामी ने बड़ी घोषणाएं भी की।
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, उत्तराखंड में यहां डेल्टा प्लस कोरोना मरीज हुआ लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को नमन करते हुए सरहद पर खड़े वीरों को सलाम किया। कहा कि हम घर में इसलिए चैन से सोते हैं क्योंकि सीमाओं पर सैनिक हमारी रक्षा कर रहे हैं। सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य गठन में शामिल रहे हर आंदोलनकारी को श्रद्धापूर्वक नमन किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है। पीएम मोदी भी इसलिए उत्तराखंड को सैन्य धाम कह कर गए थे। इसे पांचवा सैन्य धाम बनाए जाने की तैयारी जारी है। बता दें कि इस मौके पर सीएम धामी ने कुछ बड़ी घोषणाएं भी की।
सीएम ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के सभी 10वीं व 12वी के बोर्ड छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई में फायदा हो सके, इसके लिए भी फ्री मोबाइल टैबलेट दिए जाएंगे। इसके अलावा कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहरकांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेठी देवस्थानम बोर्ड को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। साथ ही तीर्थ पुरोहितों से भी कमेठी विचार करेगी। बता दें कि जहां स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को स्मृति पुरस्कार देने की घोषणा हुई। वहीं सीएम धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म श्री पुरस्कार देने के लिए केंद्र से पैरवी करने की बात भी कही। अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया।
ये की अन्य घोषणाएं
- जनसंख्या नियंत्रण पर प्रभावी कानून बनाए जाने के विषय में उपसमिति बनाकर सुझाव लिए जाएंगे।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के तहत महालक्ष्मी किट योजना शुरू की।
- प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की होगी स्थापना।
- प्रदेश में पलायन रोकने के लिए हिम प्रहरी योजना शुरू होगी।
- पौड़ी और अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। इस मसले पर मुख्यमंत्री जल्द ही प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
- स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर को शारीरिक शिक्षा का विश्वविद्यालय बनाने की योजना।
- 25 हजारों लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना।
[…] स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम धामी न… […]