सीएम धामी ने सुनी पहाड़ की बेटी मनीषा की बात…

1
399

पिथौरागढ़: 2020 में उत्तराखंड पिथौरागढ़ गंगोलीहाट विकास खंड के ग्राम सभा टुंडाचौड़ा में श्रमदान से बनी सड़क तो आपको याद होगा। जिसमे क्षेत्र के चार गाँवो ग्राम सभा टुंडाचौड़ा, ईटाना, दुगईआगर और खेती गाँव के समस्त लोगो ने मिलकर श्रमदान से सड़क का निर्माण किया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में 20 जुलाई तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, जाने क्या मिली रियायते

इस सड़क निर्माण के बाद टुंडाचौड़ा के प्रधान मनीषा बिष्ट ओर समाजसेवी गोविंद सिंह द्वारा सड़क को pmgsy में शामिल करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, राज्यमंत्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट,  राज्यमंत्री फ़क़ीर राम टम्टा से मिलकर सड़क को मंजूर करने के लिए पत्र दिया। जिसे उनके द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री को दिया गया और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया कि विभाग इसका आकलन कर मुख्यमंत्री कार्यालय ओर ग्राम प्रधान मनीषा देवी को अवगत कराएं और मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे।

लेकिन आज तक विभाग के अधिकारियों ने पत्र का जबाब तो दूर धरातल पर जाकर एक बार देखने की जहमत नही दिखाई।जिससे आप समझ सकते है जब राज्य में मुख्यमंत्री के पत्र का जबाब तक अधिकारी नही देते तो आम आदमी की क्या हैसियत है। इसी विषय को लेकर टुंडाचौड़ी के ग्राम प्रधान मनीषा देवी और समाजसेवी गोविंद सिंह देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले ताकि जनभावनाओं को देखते हुए श्रमदान से बनी सड़क का मुख्यमंत्री संज्ञान लेंगे और क्षेत्र का विकाश होगा।

अब ये भी देखना होगा क्या राज्य के नए मुख्यमंत्री अधिकारियों पर नकेल कस पाएंगे या अफसर साही हावी रहेगी। क्योकि हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को खुली चुनौती दी ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here