सावधान! उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

0

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 22 जनवरी से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की शुरुआत हो सकती है। दो दिन उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।

इससे सड़कों के बंद होने और बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और आवश्यक सामग्री पहले से जुटाने की अपील की है। मैदानी इलाकों में कोहरे और ठंड का असर बढ़ सकता है।