देहरादून: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीती रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट पंहुचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एयरपोर्ट पर केन्द्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री को पहले शाम को देहरादून पहुँचना था लेकिन व्यस्तता के चलते कल कई बार कार्यक्रम बदले लेकिन आख़िरकार देर रात अमित शाह देहरादून पहुँच गए।
ये भी पढ़ें:Video: देखते ही देखते जब पानी में बह गई मुख्यमंत्री धामी की फ्लीट की जीप, जाने फिर क्या हुआ…!
आज ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- आज : गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। - 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से
- 11:30 बजे तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
- 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।
- 11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे।
- 1:00 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।