दुखद: रानीखेत देवलीखेत में उफनाए बरसाली नाले में बाइक सवार बहा, मौके पर मौत

0

रानीखेत: उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तड़के से चल रही मूसलधार वर्षा से बरसाती गधेरे उफान पर हैं। इससे नदियां उफान पर हैं। कुंजगढ नदी के सहायक तितालीखेत व भैंसकुरी गधेरे ने रौद्र रूप ले लिया। तेज प्रवाह में ग्रामीण बाइक समेत बह गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कुड़कोली गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) निवासी कपिल पंत (35) पुत्र दिनेश चंद्र पंत सोमवार की सुबह देवलीखेत गांव में श्राद्ध करने गया था। वापसी में बिनसर के निकट बहने वाले भैंसकुरी गधेरे को पार करते समय मोटरसाइकिल समेत बह गया। मोटरसाइकिल तो समीप ही फंसकर रुक गई। मगर कपिल तेज पानी के बहाव में दूर तक बह गया।

जिस कारण उसकी मौत हो गई। उसका शव बरामद कर लिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए रानीखेत ले जाया जा रहा है। कपिल अपने पीछे रोते बिलखते परिवार को छोड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here