उत्तराखंड से बड़ी खबर : CETP प्लांट के टैंक गिरने से 3 तीन लोगों की दर्दनाक मौत

0

रुद्रपुर: सिडकुल स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक में आई गड़बड़ी को सही करने के दौरान 3 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के तीनों के शवों को बाहर निकाला। शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

ये भी पढें:अधिकारियों की ढीली कार्यशैली ने शिक्षा मंत्री के 20 दिन में नियुक्ति के वादे की उड़ाई धज्जियां…

ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर- पन्तनगर सिडकुल में स्थित सीईटीपी प्लांट के टैंक डूबकर में डूब कर मौत हो गई। बताया जाता हैं कि सीईटीपी प्लांट में गड़बड़ी आने के चलते जब हरिपाल (हेल्पर) द्वारा मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरा तभी वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद हरिपाल को बचाने के लिए प्लांट हेड रमन भी टैंक में उतरा लेकिन वह भी बेहोश होकर पानी के टैंक में गिर गया, जिसके बाद तीसरा कर्मचारी अवधेश भी इन दोनों लोगों को बचाने गया तथा वह भी टैंक में गिर गया जिसके बाद तीनों लोगों की पानी में डूब कर मौत हो गई।

घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद तीनो शवो को बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here