देहरादून: लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस के जवान 4600 ग्रेड पे को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद दिवस के मौके पर सभी पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया था और घोषणा की थी कि पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पर दिया जाएगा लेकिन आज आचार संहिता लगने के बाद उत्तराखंड पुलिस जवानों में खासा रोष है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड ब्रेकिंग: 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
जी हां, आचार संहिता लगने से चंद घंटे पहले ही उत्तराखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों को 2-2 लाख रुपये देने का आदेश जारी किया है। भले ही सरकार इसे सौगात मान रही हो लेकिन पुलिस कर्मी सरकार के फैसले से नाराज हैं। पुलिसकर्मियों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार ने उन्हें झुनझुना पकड़ाया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो ग्रेड पे का इंतजार कर रहे थे लेकिन उन्हें ग्रेड पे का तोहफा ना देकर सरकार ने 2 लाख रुपये देने का आदेश जारी किया है। सीएम की घोषणा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा सीएम का वो पत्र वायरल किया जा रहा है जो की सीएम बनने से पहले विधायक के तौर पर पुष्कर धामी ने सरकार को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने का अनुरोध किया था। पुलिसकर्मियों का कहना है कि विधायक रहते पुष्कर धामी ने सरकार से उनको ग्रेड पे देने का अनुरोध किया लेकिन जब पावर खुद के हाथ में है तो उन्हें ग्रेड पे ना देकर 2लाख रुपये दिए।