रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड से बड़ी खबर है । आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। बाबा केदार के कपाट 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में पंचपुरोहितों की ओर से पंचांग गणना से श्रीकेदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई।
ये भी पढ़ें:देहरादून में दर्दनाक हादसा: पेड़ से टकराई स्कूल बस, एक मासूम की मौत
केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी। 3 मई को बाबा की डोली फाटा, 4 मई को गौरीकुंड वह रात्रि विश्राम के बाद 5 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 पर कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।