उत्तराखंड से बड़ी खबर: कार बैक करते वक्त नदी में गिरी, शिक्षक की दर्दनाक मौत

1
476

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुति गंगानगर में कार बैक करते हुए सीधे अलकनंदा में गिरी गई। घंटों कार के अंदर फंसे रहने के कारण उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं सके। जिससे कार चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:फिर हुई ममता शर्मसार: नव विवाहिता ने शिशु को जन्म देकर झाड़ी में फेंका, ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार आज सुबह अगस्तमुनि के गंगानगर के पास बसुकेदार पुल के समीप शिक्षक किशोरी लाल निवासी गंगताल सुबह अपनी कार को बैक कर रहे थे। इस दौरा कार अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिर गई। बरसात के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।

कार सहित किशोरी लाल नदी में काफी दूर तक बहकर चले गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की गई, जबकि पुलिस को सूचना देकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन जल स्तर बढ़ने के कारण राहत बचाव का कार्य में काफी देर लग गई। तब तक किशोरी लाल की मौत हो गई।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here